दिल्ली

delhi

आनंद महिंद्रा होंगे यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन, सीएम रेवंत रेड्डी ने किया ऐलान - Revanth Reddy

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 5, 2024, 5:59 PM IST

Anand Mahindra: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ऐलान किया है कि आनंद महिंद्रा तेलंगाना सरकार द्वारा स्थापित यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन होंगे.

आनंद महिंद्रा होंगे यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन
आनंद महिंद्रा होंगे यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन (ETV Bharat)

हैदराबाद: उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा तेलंगाना सरकार द्वारा स्थापित यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन होंगे. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आनंद महिंद्रा दो या तीन दिनों में स्किल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाल लेंगे.

इंवेस्टमेंट की तलाश में अमेरिका की यात्रा पर गए मुख्यमंत्री ने न्यूजर्सी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आनंद महिंद्रा यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन होंगे. बता दें कि पिछले सप्ताह सीएम ने राज्य के युवाओं को कौशल सिखाने के लिए रंगारेड्डी जिले के मुच्चरला के बेगारिकंचे में कौशल विश्वविद्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी थी.

निजी कंपनियों में मिलेंगे रोजगार के अवसर
सीएम ने कहा कि विश्वद्यालय में युवाओं को 17 तरह के कोर्स में ट्रेन किया जाएगा और निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. आने वाले समय में इस विश्वविद्यालय का विस्तार किया जाएगा, ताकि हर साल लाखों लोगों को प्रशिक्षित किया जा सके. बेगरिकंचे में इसके भवन के पूरा होने तक गचीबावली में इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया भवन में विश्वविद्यालय की गतिविधियां जारी रहेंगी.

17 कोर्स शुरू किए जाएंगे
बता दें कि तेलंगाना सरकार का लक्ष्य इस विश्वविद्यालय की स्थापना करके रोजगार और स्किल मिसमैच की बढ़ती चुनौतियों का समाधान करना है. इसमें कुल 17 कोर्स शुरू किए जाएंगे, जो कॉम्पिटेटिव जॉब मार्केट के लिए जरूरी स्किल से युवाओं को लैस करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.यह पहल तकनीकी विशेषज्ञता विकसित करने के महत्व को रेखांकित करती है.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना : नए राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने ली शपथ, बैडमिंटन से भी जुड़ा रहा है इनका नाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details