national

जाने माने यूट्यूबर से मिलने इंदौर से हल्द्वानी पहुंचा 8वीं का छात्र, 1000 किमी की यात्रा के लिए ऐसे जुटाए पैसे - Craze to meet YouTuber

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 2, 2024, 11:37 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 1:38 PM IST

student ran away from home to meet a YouTuber in Haldwani किशोरवय लड़के धुन के पक्के होते हैं. जो चीज एक बार ठान ली, उसे पूरा करने निकल पड़ते हैं. ऐसा ही इंदौर के 8वीं के छात्र ने कर दिया. ये छात्र उत्तराखंड के एक मशहूर यूट्यूबर का वीडियो देखते-देखते उससे मिलने की इच्छा पाल बैठा. उसके शहर से यूट्यूबर का घर करीब 1000 किलोमीटर दूर था. टिकट के पैसे जुटाने के लिए इस किशोर ने किराना की दुकानों में काम किया. जब उसे लगा कि अब पर्याप्त पैसे जमा हो गए हैं तो फिर वो घर से निकलकर यूट्यूबर से मिलने उसके शहर पहुंच गया. यूट्यूबर के घर पहुंचकर क्या-क्या हुआ, पढ़िए इस खबर में.

YouTuber in Haldwani
यूट्यूबर से मिलने पहुंचा इंदौर का छात्र (ETV Bharat Graphics)

हल्द्वानी: देश के जाने-माने यूट्यूबर से मिलने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर का निवासी किशोर घर से भागकर हल्द्वानी पहुंच गया. रामपुर रोड निवासी यूट्यूबर से मिलने ये बच्चा उसके घर पहुंच गया. बच्चे से बातचीत के बाद यूट्यूबर ने उसके आने की सूचना टीपीनगर चौकी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर बच्चे के परिजनों को सूचना दी है.

यूट्यूबर से मिलने पहुंचा 8वीं का छात्र: पुलिस के अनुसार रविवार रात में इंदौर मध्य प्रदेश निवासी किशोर घर से भागकर हल्द्वानी के शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड निवासी यूट्यूबर से मिलने उसके घर पहुंच गया. बच्चे ने यूट्यूब से ही यूट्यूबर का पता निकाला था. पुलिस के अनुसार किशोर कक्षा आठ का छात्र है. पुलिस और बाल कल्याण समिति के लोगों ने जब किशोर के परिजनों से बातचीत की तो वह दंग रह गए. पूछताछ में पता चला कि बच्चे की मां इंदौर में राइस मिल में काम करती हैं. उसका बड़ा भाई इंदौर सिटी बस में कंडक्टर की नौकरी करता है.

1000 किमी की यात्रा करके पहुंचा हल्द्वानी: बताया जा रहा की जाने-माने यूट्यूबर का काफी दिनों से वीडियो बच्चा देख रहा था. उसी वीडियो से वह प्रेरित होकर यूट्यूबर से मिलने पहुंच गया था. यूट्यूबर से मिलने के लिए किशोर ने इंदौर में ही किराना दुकानों पर काम करके रुपये जुटाए थे. बच्चा ट्रेन से पहले दिल्ली आया. उसके बाद हल्द्वानी पहुंचा. यहां से ई-रिक्शा बुक करके रामपुर रोड पर स्थित यूट्यूबर के घर पहुंच गया.

यूट्यूबर ने पुलिस को दी सूचना: यूट्यूबर ने जब बच्चे से बात की तो पता चला कि ये तो हल्द्वानी से 1000 किलोमीटर दूर इंदौर से आया है. उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. टीपी नगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि किशोर को सकुशल बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है. आज मंगलवार को उसके परिजन हल्द्वानी पहुंचेंगे. इसके बाद किशोर को उन्हें सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'मेरी वजह से उत्तराखंड को जान रहे लोग' बयान पर यूट्यूबर सौरभ जोशी ने मांगी माफी, जानें क्या कहा

Last Updated : Jul 2, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details