एनडीए के सभी सहयोगी अच्छे हैं, पांच साल में और भी सहयोगी बनेंगे: बीजेपी - BJP Statement on NDA Alliance
नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है और मंत्रिमंडल के मंत्रियों के नामों की लिस्ट मांगी है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा सांसद नरेश बंसल से बात की.
बीजेपी सांसद नरेश बंसल से खास बातचीत (फोटो - ETV Bharat)
बीजेपी सांसद नरेश बंसल से खास बातचीत (फोटो - ETV Bharat)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया है और पीएम से नए मंत्रियों के नामों की लिस्ट भी मांगी है. इससे पहले एनडीए के संसदीय दल का नेता भी पीएम को चुना गया और पीएम ने सभी सांसदों से भी मुलाकात की. इस मुद्दे पर भाजपा सांसद नरेश बंसल, जो लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी भी रहे, ने बात की.
इस सवाल पर कि जिनती अनुमानित सीटें थीं, उतनी नहीं आई तो क्या सरकार पर दबाव ज्यादा रहेगा? भाजपा सांसद ने कहा कि हां ये सही है कि हमारा जो अनुमान था वो परिणाम नहीं आए, मगर मैं प्रभारी रहा उत्तराखंड में चुनाव का और वहां 5 सीटें हम जीतकर आएं. इस सवाल पर कि जहां सीटें अच्छी आईं हैं वहां से मंत्री बनेंगे? उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में सभी राज्यों को उचित नेतृत्व मिलेगा.
आज सदन में देखा गया कि फिर 'एक बार मोदी सरकार' से ज्यादा नारे 'फिर एक बार एनडीए सरकार' के लगे, इसका क्या तात्पर्य है? भाजपा सांसद ने कहा कि जहां तक बात है फिर एक बार एनडीए सरकार की ये सही है, पिछली बार और उससे पहले भी एनडीए सरकार ही बनी है. उन्होंने सहयोगियों पर दावा किया कि सभी सहयोगी अच्छे हैं और 5 साल में और भी नए सहयोगी बनेंगे.
उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल तक ये सरकार स्थिर तौर पर बनेगी. इस सवाल पर कि क्या भाजपा सांसदों को दिल्ली में रहने कहा गया है? भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कf ऐसा कुछ नहीं है, मगर बैठकों की वजह से सभी सांसद दिल्ली में ही हैं. उन्होंने कहा कि दस साल से एनडीए सरकार पीएम मोदी चला रहे हैं और एनडीए के सभी नेताओं से उनके संबंध अच्छे हैं क्योंकि जो भी निर्णय सरकार लेकर चल रही थी वो अच्छे थे.
इस सवाल पर कि पीएम ने सभी सांसदों से बैठक के बाद मुलाकात की, कुछ नसीहत दिए गए? उन्होंने कहा कि आज इस बैठक में पीएम सभी से मिले और जहां तक बात नसीहत की है तो नए सांसदों को पार्टी हमेशा से ट्रेनिंग देती रही है.