त्रिची:तमिलनाडु में एयर इंडिया विमान संख्या IX 613 की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है. बता दें कि, 141 यात्रियों को लेकर तिरुचिरापल्ली (त्रिची) से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान मैकेनिकल खराबी के कारण करीब डेढ़- दो घंटे से त्रिची इलाके में आसमान में चक्कर काट रहा था.
खबर के मुताबिक, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में शुक्रवार शाम को एयर इंडिया के एक विमान का हाइड्रोलिक फेल हो गया था. इसके चलते वह लैंड नहीं कर पा रहा था. जिसके बाद पायलट विमान को सुरक्षित उतारने की कोशिश करने लगे. वहीं सुरक्षा एहतियात के तौर पर त्रिची एयरपोर्ट पर दस से ज्यादा एंबुलेंस बुलाई गई थी.
जानकारी के मुताबिक, रात 8:14 बजे एयर इंडिया फ्लाइट संख्या IX 613 ने एयरपोर्ट पर लैंड किया. विमान में आई खराबी के बाद बेली लैंडिंग की बात की जा रही थी. ऐसे में हमें यह जानना जरूरी है कि, विमान के आपतकालीन स्थिति में इस तरह की लैंडिंग कैसे कराई जाती है. बता दें कि, जब विमान हवा में चक्कर लगा रहा था तब फ्लाइट को हल्का बनाने के लिए ईंधन डंपिंग पर विचार किया जा रहा था. हालांकि ऐसा नहीं किया गया.
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ट्वीट किया
विमान में आई खराबी और उसके बाद हुई सेफ लैंडिंग पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ट्वीट किया, "मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है. लैंडिंग गियर की समस्या की खबर मिलने पर, मैंने तुरंत अधिकारियों के साथ फोन पर एक आपातकालीन बैठक की और उन्हें सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू करने का निर्देश दिया, जिसमें दमकल गाड़ियों की तैनाती और चिकित्सा सहायता शामिल है. मैंने अब जिला कलेक्टर को सभी यात्रियों की निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने और आगे की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है."
तमिलनाडु के राज्यपाल कैप्टेन और को-पायलट को धन्यवाद कहा
तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने कहा, "लैंडिंग गियर में गड़बड़ी के बाद तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रही फ्लाइट IX613 की सुरक्षित लैंडिंग के लिए कैप्टन और को-पायलट को बहुत-बहुत धन्यवाद.