नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले सुप्रीम कोर्ट ने आज सोमवार को आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें, अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले के मुख्य आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार का हवाला देते हुए तुरंत जेल से रिहाई की गुहार लगाई थी.
ब्रिटिश नागरिक मिशेल ने अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने पांच साल और तीन महीने जेल में बिताए हैं, जबकि मामले में दोषी पाए जाने पर अधिकतम सजा पांच साल है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी नहीं हुई है और मुकदमा भी शुरू नहीं हुआ है, इसलिए उनकी आगे की न्यायिक हिरासत अवैध है.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने मिशेल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील अल्जो के जोसेफ से कहा कि अदालत जेल से रिहाई की मांग करने वाली उनकी याचिका पर विचार करने के लिए उत्सुक नहीं है. सीजेआई ने मिशेल की याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि हम बिना सोचे-समझे कोई भी निर्णय नहीं ले सकते.