उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: पुलिस ने की उपद्रवियों की फोटो जारी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की ली जा रही मदद

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है. पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर फोटो जारी की है.

Uttarkashi mosque dispute
उत्तरकाशी पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो की जारी (Photo-Uttarkashi Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद के बाद पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है. इसी कड़ी में उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली के दौरान हुए बवाल में स्टील की बोतल व पत्थरबाजी करने वालों की पुलिस ने फोटो जारी कर दी है. हालांकि यह फोटो साफ नहीं हैं. पुलिस ने फोटो जारी करते हुए इसके संबंध में कोई भी जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और मनेरी के मोबाइल नंबरों पर सूचना देने की अपील की है.

बता दें कि बीते 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में स्थित मस्जिद के खिलाफ एक समुदाय के धार्मिक संगठन ने जनाक्रोश रैली निकाली थी. भटवाड़ी रोड पर सिंगल तिराहे पर प्रदर्शनकारियों के लिए तय मार्ग की जगह दूसरी जगह से जाने पर गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हुई. इस दौरान पत्थरबाजी और स्टील की बोतल फेंकी गई. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिसमें 9 पुलिसकर्मी समेत 27 लोग घायल हुए. मामले में पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.

बवाल के बाद से ही पुलिस बोतल और पत्थरबाजी शुरू करने वाले की पहचान के लिए वीडियो व फोटोग्राफ खंगाल रही है. मंगलवार देर शाम पुलिस ने बोतल फेंकने वाले उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की. साथ ही कुछ पत्थरबाजों की भी तस्वीरें जारी की हैं, लेकिन यह तस्वीरें साफ नहीं हैं. उनके लिए पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपील जारी कर उक्त उपद्रवियों के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर सूचित करने की अपील की है.

सीओ प्रशांत कुमार का कहना है कि पुलिस लगातार उपद्रवियों का चिन्हीकरण कर रही है. कुछ फुटेज मिली हैं, जो साफ नहीं है. उसके लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details