नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन को शिकस्त मिली है. इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट डालकर बेईमानी करने का आरोप लगाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी ट्विटर पर पोस्ट डालकर मेयर चुनाव में बेईमानी का आरोप लगा रहे हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट डालकर लिखा है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वह बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में यह लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह बेहद चिंताजनक है. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि इंडिया गठबंधन की जीत का सिलसिला चंडीगढ़ मेयर चुनाव से शुरू होगा. बता दें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चंडीगढ़ मेयर का चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव में भाजपा की जीत हुई.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, कहा-कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर न करें
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दो सप्ताह पूर्व दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लड़ेगी. इसमें आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी मेयर पद और दो डिप्टी मेयर के पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. राघव चड्ढा ने इस चुनाव को इंडिया बनाम भाजपा बताया था.
उन्होंने यह भी दावा किया था कि इंडिया गठबंधन की जीत इसी चुनाव से शुरू होगी. इंडिया गठबंधन की जीत का यह रथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाएगा लेकिन चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार हुई है. इस पर अब आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा पर बेईमानी का आरोप लगा रहे हैं. आप नेता डॉक्टर संदीप पाठक ने भी ट्वीट कर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बेईमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस तरीके की बेईमानी अगर स्थानीय चुनाव में हो सकती है तो राष्ट्रीय चुनाव की अखंडता पर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं.
ये भी पढ़ें: भाजपा की सरबजीत कौर बनीं चंडीगढ़ की महापौर, 'आप' की उम्मीदवार को एक मत से हराया