जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए नारनौल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में तीन जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने पहले दस साल कांग्रेस का सुशासन देखा और अब दस साल भाजपा का कुशासन देखा है. अब जनता ने कांग्रेस सरकार लाने का मन बना लिया है. चुनाव प्रचार के बाद अशोक गहलोत ने गुड़गांव के सिटी सेंटर से दिल्ली तक मेट्रो में यात्रा की और यात्रियों से संवाद किया.
चुनावी सभा में गहलोत ने कहा कि 2014 में भाजपा ने यहां कालाधन वापस लाने, 2 करोड़ रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने एवं सबके खाते में 15-15 लाख रुपए डालने जैसे वादे किए. इस पर जनता ने भरोसा कर लिया, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ, जिससे जनता का भरोसा पूरी तरह भाजपा से उठ चुका है. हरियाणा 6 साल से बेरोजगारी में नंबर 1 राज्य बना हुआ है. आज महंगाई से जनता की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और घर चलाना तक मुश्किल हो गया है.
इसे भी पढ़ें-रवनीत सिंह के बयान की जितनी निंदा की जाए कम, कोई बेवकूफी कर रहा तो भाजपा-आरएसएस चुप क्यों ?- अशोक गहलोत - Ashok Gehlot on Ravneet Singh
भाजपा ने खट्टर को चुनाव प्रचार से रखा दूर :अशोक गहलोत ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर 9.5 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. अब उन्हें चुनाव प्रचार तक से दूर रखा जा रहा है. यह भाजपा शासन की पोल खोलने के लिए काफी है कि जिन्होंने 9.5 साल तक सत्ता संभाली, उन्हें पहले पद से हटाया गया और अब चुनाव प्रचार तक से दूर कर दिया गया है.
भाजपा ने किसानों के लिए कहे अपशब्द :उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान तीन काले कानूनों के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करते रहे. यहां की सरकार और भाजपा ने उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. किसानों ने इस चुनाव में भाजपा को वोट से जवाब देना तय किया है. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
सामान्य जनगणना तक नहीं करवा पा रही सरकार :उन्होंने कहा कि सरकार 4 साल आगे हो जाने के बावजूद भी सामान्य जनगणना तक नहीं करवा रही है. सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना से समाज का एक विश्वसनीय डाटा सामने आएगा. जिसके आधार पर सरकारों को योजना बनाने में आसानी होगी. जो गारंटियां कांग्रेस पार्टी ने दी हैं. उन्हें हमारी सरकार ने राजस्थान में पूरा किया और हर परिवार को 25 लाख का बीमा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन योजना और फ्री बिजली राजस्थान में दी गई थीं. अब हरियाणा में सरकार बनते ही इन योजनाओं को यहां भी लागू किया जाएगा.