हैदराबाद: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख अभिनेता अजित कुमार जाने-माने कार रेसर भी हैं. वह दुबई कार रेसिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी भी कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि दुबई में कार रेस की प्रैक्टिस करते समय अभिनेता अजित की कार का एक्सीडेंट हो गया.
सोशल मीडिया पर कार एक्सीडेंट का हैरान करने वाले सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. अभिनेता के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि अजित कुमार को इस दुर्घटना में कोई चोट नहीं आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अजित कुमार की नई कार रेसिंग कंपनी 9 जनवरी से दुबई में होने वाले कार रेस इवेंट में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके बाद, कंपनी यूरोप के विभिन्न देशों में आयोजित होने वाली विभिन्न कार रेसिंग सीरीज में भाग लेने जा रही है.
दुबई कार रेसिंग प्रतियोगिता पहली कार रेसिंग सीरीज है, जिसमें अजित की कंपनी की टीम भाग लेगी. यह सीरीज 9 से 12 तारीख तक दुबई में आयोजित की जाएगी. अजित कुमार की टीम ने इसके लिए सोमवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी है. इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं, जो खूब पसंद की गईं.