हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कुरुक्षेत्र: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान मचा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुरुक्षेत्र में हरियाणा के सीएम नायब सैनी के आवास का घेराव करने की कोशिश की.
कुरुक्षेत्र में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर सीएम आवास का घेराव करने से रोक लिया. जब आप पार्टी के कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने उनके ऊपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद भी जब आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.
AAP नेता अनुराग ढांडा और डीएसपी घायल: AAP नेता अनुराग ढांडा और कई कार्यकर्ता भी इस लाठीचार्ज के दौरान घायल बताए जा रहे हैं. खबर है कि डीएसपी भी इस पूरे प्रकरण में घायल हुए हैं. इसके अलावा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने हिरासत में लेने वाले आप पार्टी के कार्यकर्ताओं की अभी संख्या नहीं बताई है.
भिवानी में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:हरियाणा के भिवानी जिले में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. बता दें कि शराब घोटाले के आरोप में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में ED की बड़ी कार्रवाई: कुछ दिन पहले BJP का दामन थामने वाले नेता संदीप गर्ग के घर और फैक्ट्री पर ED की रेड - ED raid in Kurukshetra