दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024 में आप पंजाब में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी: मुख्यमंत्री मान

कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए मान ने कहा कि उन्होंने कई बार कहा है कि 'पंजाब देश में नायक के रूप में उभरेगा और 2024 के लोकसभा चुनावों में आप सभी 13 सीट जीतेगी.'

Aam Aadmi Party in elections 2024
मुख्यमंत्री भगवंत मान

By PTI

Published : Jan 24, 2024, 7:15 PM IST

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (आप) आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी. पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह दावा भी दोहराया कि आप सभी 13 सीट पर जीत दर्ज करेगी. मान के इस बयान से पहले बुधवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी संसदीय चुनाव में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

आप 28 दलों के विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस, टीएमसी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चा समेत अन्य दल शामिल हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब आप और कांग्रेस के बीच आम चुनाव के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और गुजरात में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि, आप ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है.

कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए मान ने कहा कि उन्होंने कई बार कहा है कि 'पंजाब देश में नायक के रूप में उभरेगा और 2024 के लोकसभा चुनावों में आप सभी 13 सीट जीतेगी.' यह पूछे जाने पर कि क्या यह स्पष्ट है कि कांग्रेस के साथ आप चुनावी गठबंधन नहीं करेगी. इस सवाल पर मान ने कहा, 'हम उनके (कांग्रेस) साथ नहीं जाएंगे.' उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट के लिए आप के संभावित उम्मीदवारों पर पहले ही चर्चा हो चुकी है और 40 संभावितों के नाम सामने आ चुके हैं.

मान ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से कहा, 'हर लोकसभा क्षेत्र में तीन से चार संभावित उम्मीदवार हैं. सर्वेक्षण किया जाएगा और हमने चुनाव जीतने की क्षमता को किसी उम्मीदवार को मैदान में उतारने की कसौटी निर्धारित किया है. मान और आप के कई नेता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ किसी भी समझौते का विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें:इंडिया गठबंधन को झटका, ममता बोलीं- प. बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

पढ़ें:ममता के बिना 'इंडिया' गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती: कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details