दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : 'आप' ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी का नया वीडियो जारी किया - Aam Aadmi Party

aap released new video : चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा पर निशाना साध रही है. 'आप' ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. उसने चुनाव अधिकारी का एक वीडियो भी जारी किया है.

New Video Of The Disturbance
गड़बड़ी का नया वीडियो जारी किया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 6:51 PM IST

देखिए वीडियो

चंडीगढ़:पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत हुई, लेकिन विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर वोटों की गिनती के दौरान धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक और नया वीडियो जारी किया है और दावा किया है कि वोटों की गिनती के दौरान किस तरह चुनाव अधिकारी खुलेआम गलतियां कर रहे हैं और कैमरे की तरफ भी देख रहे हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को फटकार लगाई और चंडीगढ़ मेयर के चुनाव को 'लोकतंत्र की हत्या' करार दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कहा कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट सही तरीके से चुनाव कराने में नाकाम रही है. सीजेआई ने चुनाव अधिकारी से सवाल करते हुए वकील मनिंदर सिंह से कहा कि 'यह साफ है कि चुनाव के दौरान मतपत्रों से छेड़छाड़ की गई है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वे कैमरे की ओर क्यों देख रहे हैं? वकील साहब, यह लोकतंत्र का मखौल और लोकतंत्र की हत्या है. पूरी घटना से कोर्ट हैरान है. क्या रिटर्निंग ऑफिसर का यह व्यवहार सही है? बता दें कि रिटर्निंग ऑफिसर पर सुप्रीम कोर्ट की नजर है.'

मेयर चुनाव में धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. इस पूरे मामले को लेकर 2 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन भी किया था. अब आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जा रही है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इस धरने के तहत एक पार्षद अपने 5 समर्थकों के साथ हर दिन नगर निगम के बाहर धरना देकर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली का विरोध करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details