दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय सिंह ने CBI और ED पर उठाए सवाल, पूछा- इलेक्टोरल बॉन्ड की कब होगी जांच? - Sanjay singh on BJP Corruption - SANJAY SINGH ON BJP CORRUPTION

sanjay singh press conference: आप सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी को घेरा. साथ ही, उन्होंने सीबीआई और ईडी से सवाल किए कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार किए हैं, फिर भी उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.

संजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस
संजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 12:34 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीबीआई और ईडी पर सवाल खड़े किए हैं. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भारतीय जनता पार्टी ने किया है. यह घोटाला इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर हुआ है. यह घोटाला चंदे के नाम पर हुआ है. नियमों में बदलाव किए गए, हजारों करोड़ों रुपए टैक्स की छूट दी गई और लाखों करोड़ों रुपए का कंपनियों को ठेका दिया गया. यह सब कुछ पर्दे के पीछे चल रहा था. भला हो सर्वोच्च न्यायालय का, कि वो इस पूरे मामले को सामने लाया और जो डाटा छिपा था वह सब डाटा सामने आया.

संजय सिंह ने कहा कि 33 कंपनियां ऐसी हैं जिनको 7 साल में 1 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. इन कंपनियों ने घाटा होने के बावजूद भी बीजेपी को 450 करोड़ रुपए का चंदा दिया है. दूसरी कैटेगरी में 17 कंपनी ऐसी हैं, जिन 33 कंपनियों में से जिन्होंने या तो जीरो टैक्स दिया है या उनको टैक्स में राहत मिली है. 6 कंपनी ऐसी हैं, जिन्होंने बीजेपी को 600 करोड़ रुपए चंदा दिया है. इसमें एक कंपनी तो ऐसी है जिसमें अपने मुनाफे से तीन गुना ज्यादा चंदा दिया है. दूसरी कंपनी ऐसी हैं, जिसने अपने मुनाफे का 93 गुना ज्यादा चंदा बीजेपी को दिया है. तीन कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और 0% टैक्स दिया है.

ये भी पढ़ेंः यूट्यूबर एल्विश यादव का मोबाइल खोलेगा सांपों के जहर मामले में कई राज!

'नुकसान के बाद भी कंपनी कैसे दे रहीं चंदा'

संजय सिंह ने भारती एयरटेल का नाम लेते हुए कहा है कि उसने 200 करोड़ रुपए का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दिया और 77 हजार करोड़ का घाटा पिछले 7 सालों में हुआ. इसी टैक्स में 8200 करोड़ रुपए की छूट मिली. इसमें कुछ छूट सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मिली है. बाकी छूट इस कंपनी को क्यों दी गई पता नहीं है. दूसरी कंपनी डीएलएफ है, जिसने 25 करोड रुपए का चंदा भाजपा को दिया है. कंपनी को टोटल घाटा 130 करोड़ रुपए का हुआ है. पिछले 7 वर्षों में घाटा होने के बाद भी 25 करोड़ रुपए दिए. इस कंपनी को 20 करोड़ की टैक्स में छूट दी गई है.

'ईडी और सीबीआई को नहीं दिख रहा भ्रष्टाचार'

संजय सिंह ने यह भी कहा कि इतने करोड़ रुपए का घोटाला हो रहा है. कंपनियां घाटे में जाने के बावजूद भी भाजपा को चंदा दे रही हैं. ईडी और सीबीआई को यह काम क्यों नहीं दिख रहा है. संजय सिंह ने पीएम मोदी के वीडियो को दिखाते हुए मजाकिया अंदाज में तंज करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी नीति बनाई है कि सिर्फ खाओ और भाजपा के लिए लाओ.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वालों की संख्या बढ़ी, तीन महीनों में 22.50 परसेंट ज्यादा मिले केस

Last Updated : Apr 8, 2024, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details