मुंबई :दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. देश की औद्यौगिक राजधानी मुंबई में देर रात तक प्रदर्शन किए गए. बता दें, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप कार्यकर्ता और नेता गुस्से में हैं. मुंबई में ईडी कार्यालय के सामने देर रात प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की. बता दें मुंबई आप अध्यक्ष प्रीति मेनन शर्मा ने दावा किया कि पुलिस ने 40 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और आरोप लगाया कि पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं की पिटाई की है.
प्रीति मेनन शर्मा ने मुंबई पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक्स मीडिया (ट्विटर)पर पोस्ट किया और पुलिस और डॉक्टरों पर आरोप लगाए. आप नेता ने दावा किया है और पोस्ट में कहा कि 'पुलिस ने हमारे 40 से अधिक कार्यकर्ताओं को आधी रात में हिरासत में ले लिया. अब यह आजादी की एक और लड़ाई है. हम लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं. नीले कपड़े पहने एक पुलिसकर्मी ने हमें धक्का दिया. वह पुलिसकर्मी नशे में था.
एक अन्य पोस्ट में मुंबई आप अध्यक्ष ने जांच करने वाले डॉक्टर पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने पोस्ट में कहा कि डॉक्टर ने गलत जानकारी दर्ज की थी. हमारे कर्मचारी ने देखा कि ब्लड प्रेशर रीडिंग गलत तरीके से दर्ज की गई थी. जब हमने इसे पकड़ा, तो डॉक्टर ने कागज फाड़ दिया. यह पूरा सिस्टम एक मजाक है. इस पोस्ट पर शर्मा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को टैग किया है.