दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : पानीपुरी खाने से 19 बच्चे हुए बीमार, 6 साल के मासूम की मौत - one death after eating Panipuri

one death after eating Panipuri : कर्नाटक के दावणगेरे में पानीपुरी खाने से 19 बच्चों के बीमार पड़ने के मामले में इलाज के दौरान एक लड़के की मौत हो गई. मरने वाले बच्चे की उम्र 6 साल बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

one death after eating Panipuri
6 साल के मासूम की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 12:49 PM IST

दावणगेरे : कर्नाटक के दावणगेरे में पानीपुरी खाने से 19 बच्चों के बीमार पड़ने के मामले में शनिवार को जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक लड़के की मौत हो गई. मृतक लड़का मानेबेन्नूर के हजरत बिलाल का बेटा इरफान है. जिसकी उम्र 6 साल बताई जा रही. दरअसल, पिछले गुरुवार को रमजान का रोजा रख रहे बच्चों ने रोजा खत्म करने के बाद मस्जिद के पास पानीपूरी खाई थी. जिसके बाद उनकी तबयित बिगड़ गई थी.

उल्टी, पेचिश और पेट दर्द के कारण 19 बच्चों को मालेबेन्नूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उनमें से चार की हालत काफी गंभीर थी, इसलिए उन्हें दावणगेरे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान इरफान नाम के एक बच्चे की मौत हो गई. तीन दिन तक आईसीयू में इरफान इलाज चला. लेकिन इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ और लड़के ने दम तोड़ दिया. चार अन्य बच्चों की हालत गंभीर है और इलाज जारी है. अन्य ठीक हो गए हैं. घटना के बाद पानीपुरी दुकान का मालिक फरार हो गया. यह घटना मालेबेन्नूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई है.

इस घटना के बारे में बात करते हुए मृतक लड़के के दादा शेर अली ने कहा कि हमारे लड़के की मौत ठेले से पानीपूरी खाने के बाद हुई है. तबियत खराब होने के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां, डॉक्टर ने कहा कि यह फूड पॉइजनिंग है. वहीं, मृतक इरफान के चाचा इमरान अली ने कहा कि हमने अपने लड़के को बहुत प्यार से पाला था. बाहर का खाना खाने दिया इसलिए आज वे हमारे साथ नहीं है, मैं लोगों से अपील करूगां की अपने बच्चों को आजकल बाहर मिलने वाला कोई भी गंदा खाना ना खिलाएं. जितना को घर पर सभी पकवान तैयार करें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details