दावणगेरे : कर्नाटक के दावणगेरे में पानीपुरी खाने से 19 बच्चों के बीमार पड़ने के मामले में शनिवार को जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक लड़के की मौत हो गई. मृतक लड़का मानेबेन्नूर के हजरत बिलाल का बेटा इरफान है. जिसकी उम्र 6 साल बताई जा रही. दरअसल, पिछले गुरुवार को रमजान का रोजा रख रहे बच्चों ने रोजा खत्म करने के बाद मस्जिद के पास पानीपूरी खाई थी. जिसके बाद उनकी तबयित बिगड़ गई थी.
उल्टी, पेचिश और पेट दर्द के कारण 19 बच्चों को मालेबेन्नूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उनमें से चार की हालत काफी गंभीर थी, इसलिए उन्हें दावणगेरे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान इरफान नाम के एक बच्चे की मौत हो गई. तीन दिन तक आईसीयू में इरफान इलाज चला. लेकिन इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ और लड़के ने दम तोड़ दिया. चार अन्य बच्चों की हालत गंभीर है और इलाज जारी है. अन्य ठीक हो गए हैं. घटना के बाद पानीपुरी दुकान का मालिक फरार हो गया. यह घटना मालेबेन्नूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई है.