नई दिल्ली: मनुष्यों को प्रभावित करने वाली 75 प्रतिशत से अधिक बीमारियां जूनोटिक (पशु जनित) हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 'वन हेल्थ' पहल से मानव-पशु-पौधे के बीच जोखिमों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने गुरुवार को यह बात कही.
उन्होंने कहा कि वन हेल्थ एक बहु-क्षेत्रीय और बहु-हितधारक पहल है; जमीनी स्तर पर इसकी सफलता के लिए सामूहिक और समन्वित कार्रवाई की जरूरत है. प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत, राज्यों को जूनोटिक और अन्य बीमारियों की निगरानी, रोकथाम और प्रबंधन में मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के वर्तमान विधायी ढांचे में मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए अलग-अलग कानून हैं, लेकिन क्षेत्रीय प्राथमिकताओं के कारण इसमें कुछ कमियां हैं. वन हेल्थ लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हमें संबंधित मंत्रालयों और राज्यों से भी समर्थन की आवश्यकता है.
स्वास्थ्य सचिव चंद्रा वन हेल्थ पहल के लिए कानूनी वातावरण आकलन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श में बोल रहे थे. सेंटर फॉर वन हेल्थ, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय बहु-हितधारक परामर्श प्रक्रिया का आयोजन कर रहे हैं. यह परामर्श आईएचआर (अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम), जैव संरक्षण और सुरक्षा, जूनोसिस, रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR), खाद्य जनित बीमारी और जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य आदि सहित वन हेल्थ के मुख्य डोमेन पर कानूनी और नीतिगत दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श करने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 'वन हेल्थ' पहल में लोगों, जानवरों और पर्यावरण का स्वास्थ्य समाहित है. यह पशु जनित बीमारियों, रोगाणुरोधी प्रतिरोध और खाद्य सुरक्षा जैसी जटिल स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है.