कच्छ: गुजरात के कच्छ जिले के रापर शक्तिनगर गेड़ी में स्थित नर्मदा नहर में डूबने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक बच्चा नहर में गिरने के बाद पानी में डूबने लगा था. उसे बचाने के कोशिश में चार लोग पानी में कूद पड़े और डूब गए. हालांकि किसी तरह बच्चा पानी से निकलकर बाहर आ गया. मरने वाले सभी चार मजदूर दूसरे राज्य से यहां कपास के खेतों में काम करके अपना गुजारा करते थे. त्योहार के दिनों में हुई दुखद घटनाओं ने भारी हंगामा मचा दिया है.
बता दें कि, कच्छ के मांडवी में रविवार को भाईदूज के मौके पर समुद्र में नहाने गए पिता-पुत्र की मौत का मामला अभी थमा ही नहीं था कि, एक और नई घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं डूबने वाले सभी चार मजदूरों के शव स्थानीय लोगों की सहायता से बरामद कर लिए गए हैं. सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है ये लोग प्रवासी मजदूर हैं जो अपने परिवार के साथ कपास के खेतों में काम करने आए थे.