मुंबई:महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा भायंदर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स के एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से है. गिरोह के पास से 327 करोड़ 69 लाख रुपये की एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग जब्त की गई. इस ऑपरेशन के दौरान कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन महाराष्ट्र से, तीन तेलंगाना से, आठ उत्तर प्रदेश से और एक गुजरात से है। इसके साथ ही तीन पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 33 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किए हैं. यह रैकेट दाऊद इब्राहिम के इशारे पर उसका गुर्गा सलीम डोला चला रहा था.
सलीम का दाऊद गैंग से कनेक्शन
पुलिस के मुताबिक, इंटरस्टेट ड्रग रैकेट का यह गैंग पूरे देश में सक्रिय था. पुलिस ने यह भी दावा किया है कि, मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल मुख्य आरोपी ड्रग तस्कर सलीम डोला फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस ने खुलासा किया कि, सलीम डोला का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से है. पुलिस का कहना है कि, वह सलीम डोला की तलाश में जुटी हुई है.
इस एमडी ड्रग तस्करी का सरगना सलीम डोला है और उसे कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सलीम डोला के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हैं. जांच में पता चला है कि, फरार होने के बाद सलीम डोला सारा अवैध कामकाज दुबई से चला रहा है. दाऊद इब्राहिम के गुर्गे के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है.