चंडीगढ़: चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जम्मू, धर्मशाला और दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आज यानी मंगलवार 2 अप्रैल से शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन नई फ्लाइट शुरू हो रही है. इसमें जम्मू, धर्मशाला और दिल्ली के लिए फ्लाइट शामिल हैं. जम्मू और धर्मशाला के लिए यात्री एक घंटा 5 मिनट में पहुंच पाएंगे, जबकि इतनी दूरी के लिए 3400 से लेकर 4500 रुपए तक का किराया रखा गया है.
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन नई फ्लाइट: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई नई उड़ानों की लिस्ट में तीन नहीं उड़ानें जोड़ी गई हैं. चंडीगढ़ से शारजाह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जो पिछले साल अक्टूबर में बंद कर दी गई थी, उन्हें अगले महीने यानी मई महीने में शुरू किया जाएगा. इन नई उड़ानों का समय अप्रैल से लेकर 26 अक्टूबर तक रखा गया है.
शारजाह के लिए सप्ताह में 2 बार उड़ान: चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश रंजन के मुताबिक हर मंगलवार और गुरुवार को शारजाह उड़ान फिर से शुरू की गई है. हालांकि उड़ान इस महीने से दोबारा शुरू होनी थी, लेकिन कुछ व्यवस्था के कारण ऐसे में दोबारा शुरू करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा 2 नई उड़ानें धर्मशाला और जम्मू को जोड़ते हुए शुरू की गई है. एयर इंडिया द्वारा संचालित शारजाह उड़ान सप्ताह में 2 बार है. शेड्यूल के मुताबिक फ्लाइट मंगलवार और गुरुवार को शाम 6:00 बजे रवाना होगी. वर्तमान में चंडीगढ़ दुबई उड़ान सप्ताह के सातों दिन संचालित रहेगी. शारजाह सेवा फिर से शुरू होने से शहर के पास दो2नए लिंक होंगे.