दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

3200 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से रवाना, अबतक इतने लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Amarnath Yatra 2024

Amarnath Yatra 2024: बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर जारी है. सोमवार सुबह 3200 यात्रियों का नया जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Amarnath Yatra 2024
अमरनाथ यात्रा 2024 (IANS)

By PTI

Published : Jul 22, 2024, 10:37 AM IST

जम्मू :29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है. हर दिन हजारों भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए. बता दें, तीर्थयात्रियों का 25वां जत्था आज सुबह-सुबह पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से अपनी यात्रा शुरू की.

28 जून को जब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी, तब से अब तक कुल 1,23,013 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा पर जा चुके हैं. 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग पर 3.80 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहले ही पूजा कर चुके हैं, जबकि पिछले साल 450,000 से अधिक तीर्थयात्री आए थे. 52 दिवसीय यात्रा, जो 29 जून को कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैंप से शुरू हुई थी, 19 अगस्त को समाप्त होगी.

बता दें, हर साल श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड अमरनाथ यात्रा का आयोजन करता है, जिसे दो मार्गों में विभाजित किया जाता है:- एक पहलगाम के माध्यम से और दूसरा बालटाल के माध्यम से. बालटाल जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले में तीर्थयात्रियों के लिए शिविर स्थल के रूप में कार्य करता है. पवित्र तीर्थस्थल पर आने वाले लगभग सभी तीर्थयात्रियों ने कहा कि वे यात्रा के लिए प्रदान की गई सेवाओं से संतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर: कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ के लिए तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना - Amarnath Yatra 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details