जम्मू : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी घटना को टालते हुए बुधवार को पुंछ जिले में दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को नष्ट कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की एक संयुक्त टीम ने पुंछ जिले के मेंढर में एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और एक गुफा के अंदर छिपाए गए 3 किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद किए.
एक अधिकारी ने कहा, सुबह लगभग 6 बजे पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के साथ गुरसाई और उसके आसपास के इलाकों में पासन वाली और सनाई गली में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान, एक संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने का पता चला. वहां 3 किलोग्राम वजन वाले 2 आईईडी, बिजली के तार का एक बंडल, बैटरी, दवाएं और कपड़े बरामद किए गए.
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक उपकरणों को पॉलिथीन बैग में लपेटकर रखा गया था और तीन हथियारबंद आतंकवादियों की मौजूदगी की भी सूचना मिली. अधिकारी ने कहा, 'आईईडी को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया गया है.'