रूट स्टॉक तकनीक से होगा सेबों का उत्पादन
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी में हर्षिल और रवांई घाटी में सेब बागवानों के दिन बहुरने वाले हैं. अब तक यहां के बागवान पुरानी पद्धति से सेब का उत्पादन करते थे. जिसमें समय, मेहनत और खर्च भी ज्यादा होता था. लेकिन अब यहां के बागवान इटली की रूट स्टॉक तकनीक से सेब का उत्पादन करेंगे. इसके लिए देश की दो बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनियों ने जिम्मा लिया है.