उत्तरकाशी: जिले की डुंडा चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवक हरियाणा नंबर की गाड़ी में बीजेपी का पार्टी झंडा लगाकर जा रहा था. शक होने पर पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो गाड़ी में तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि युवक के खिलाफ लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी की शिकायत आ रही थी. जिस पर पुलिस लंबे समय से नजर रख रही थी.
पढ़ें: अलर्ट : महाराष्ट्र व गुजरात के तटीय क्षेत्रों से कल टकरा सकता है 'निसर्ग' तूफान
डुंडा चौकी प्रभारी एसआई रमन बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को डुंडा बाजार में रूटीन चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की एक कार की चेकिंग की गई. जिसे युवक चला रहा था. उन्होंने बताया कि युवक का नाम विकास उर्फ बंटी निवासी सिंगुणी तहसील डुंडा है. युवक डुंडा क्षेत्र में शराब को अवैध बिक्री के लिए ले जा रहा था. जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.