उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक के पनोथ गांव में शिक्षक और ग्रामीणों की अनूठी मुहिम छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए मददगार साबित हो रही है. उत्तरकाशी के पनोथ गांव में शिक्षकों ने मेरा गांव मेरा पुस्तकालय की स्थापना की है. जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जाता है. इस पुस्तकालय का लाभ लेकर युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं.
समग्र शैक्षिक कौशल विकास समिति ने की पुस्तकालय की स्थापना: बता दें विकासखंड डुंडा में शिक्षक भूपेंद्र सिंह, डॉ.रादेश, धनराज सिंह कोहली , सामाजिक कार्यकर्ता अतोल सिंह, नरेश कुमार, जय मोहन और पूर्व प्राचार्य डायट गोविंद लाल ने मिलकर साल 2017 में समग्र शैक्षिक कौशल विकास समिति का गठन किया. इस समिति के माध्यम से उन्होंने अपने संसाधनों से गांव में मेरा गांव मेरा पुस्तकालय खोला. जिसमें छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं. साथ ही समय-समय पर सुलेख, निबंध और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है.
कई छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हासिल की सफलता: इसके अलावा कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता है. समिति की इस अनूठी पहल के सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैंं. कुछ युवाओं ने समिति की मदद से सहायक अध्यापक(एलटी), समूह ग (ग्रुप सी), राजस्व व फॉरेस्ट गार्ड सहित राज्य लोक सेवा आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है.
सफल छात्र अन्य युवाओं के लिए बने प्रेरणा: मेरा गांव मेरा पुस्तकालय का लाभ लेकर पनोथ गांव के विपिन सिंह ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित रेंजर भर्ती परीक्षा में 24वीं रैंक प्राप्त की है. वहीं अंकित सिंह कोहली ने फॉरेस्ट गार्ड व कनिष्ठ लिपिक, पटवारी भर्ती परीक्षाओं में सफलता पाई है. ये युवा गांव के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Library Village: रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड के पहले 'लाइब्रेरी विलेज' का हुआ उद्घाटन
गरीब बच्चों का विकास करना समिति का उद्देश्य: समग्र शैक्षिक कौशल विकास समिति पनोथ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य गांव के आर्थिक रुप से कमजोर छात्र-छात्राओं व युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए काम करना है. यह पुस्तकालय प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक मदद करता है. जिससे कि छात्र-छात्राएं और युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें.
ये भी पढ़ें: टिहरी सुमन पुस्तकालय में देखरेख के अभाव में सड़ रहे 100 साल पुराने दुर्लभ दस्तावेज