ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इस गांव में फूलों से हो रहा शराब प्रेमियों का 'खास स्वागत', जानें वजह - women showering flower petals

डुंडा ब्लॉक में इनदिनों अलग ही नजारा है. महिलाएं दुकान के बाहर हाथ में फूल भरकर खड़ी हैं. शराब के ठेके पर आने-जाने वालों पर फूलों की वर्षा कर रही हैं.

women-protest-against-liquor-store
उत्तरकाशी
author img

By

Published : May 8, 2020, 5:05 PM IST

Updated : May 8, 2020, 9:26 PM IST

उत्तरकाशी: कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. उत्तरकाशी में भी शराब की दुकानें खुल रही हैं लेकिन ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं.

uttarkashi
ग्रामीण महिलाओं का अनोखा विरोध.

जिले के डुंडा ब्लॉक में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने के खिलाफ क्षेत्र की महिलाओं ने अपना विरोध तेज कर दिया है. हालांकि, इसके बावजूद दुकानें खुली हैं. ये देख अब महिलाओं ने विरोध व्यक्ति करने के लिये 'गांधीगिरी' का तरीका अपना लिया है और शराब के खरीददारों पर फूल बरसा रही हैं.

शराब की दुकान के विरोध में महिलाएं.

वीरपुर और डुंडा क्षेत्र की महिलाएं ग्राम प्रधान वीरपुर सुनीता नेगी और डुंडा प्रधान पुष्पा भट्ट के नेतृत्व में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रही हैं. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि कचडू देवता मंदिर से रेणुका देवी मंदिर के बीच वीरपुर और डुंडा गांव में शराब का ठेका नहीं खुलना चाहिए. लेकिन विरोध के बावजूद भी शराब का ठेका खुला है और जमकर खरीददारी की जा रही है. ऐसे में महिलाएं अब गांधीगिरी पर उतर आई हैं.

uttarkashi
महिलाओं ने विरोध के लिये अपनाया अनोखा तरीका.

पढ़ें: ब्लॉक प्रमुख दानू हुए रिहा, कहा- शराब व्यवसायियों के आगे शासन-प्रशासन नतमस्तक

महिलाएं दुकान के बाहर हाथ में फूल भरकर खड़ी हो गई हैं. जो भी व्यक्ति शराब लेने ठेके पर पहुंच रहा है, महिलाएं उस पर फूल की वर्षा कर रही हैं.

uttarkashi
फूलों से हो रहा शराब प्रेमियों का 'खास स्वागत'.

वीरपुर प्रधान सुनीता नेगी का कहना है कि डुंडा बाजार में शराब के ठेके के कारण महिलाओं का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. उन्होंने प्रशासन तक अपना विरोध दर्ज कराने के लिये ऐसा तरीका अपनाया है. साथ ही उनके इस तरीके से हो सकता है किसी को शर्म आए कि शराब जरूरी नहीं है.

उत्तरकाशी: कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. उत्तरकाशी में भी शराब की दुकानें खुल रही हैं लेकिन ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं.

uttarkashi
ग्रामीण महिलाओं का अनोखा विरोध.

जिले के डुंडा ब्लॉक में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने के खिलाफ क्षेत्र की महिलाओं ने अपना विरोध तेज कर दिया है. हालांकि, इसके बावजूद दुकानें खुली हैं. ये देख अब महिलाओं ने विरोध व्यक्ति करने के लिये 'गांधीगिरी' का तरीका अपना लिया है और शराब के खरीददारों पर फूल बरसा रही हैं.

शराब की दुकान के विरोध में महिलाएं.

वीरपुर और डुंडा क्षेत्र की महिलाएं ग्राम प्रधान वीरपुर सुनीता नेगी और डुंडा प्रधान पुष्पा भट्ट के नेतृत्व में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रही हैं. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि कचडू देवता मंदिर से रेणुका देवी मंदिर के बीच वीरपुर और डुंडा गांव में शराब का ठेका नहीं खुलना चाहिए. लेकिन विरोध के बावजूद भी शराब का ठेका खुला है और जमकर खरीददारी की जा रही है. ऐसे में महिलाएं अब गांधीगिरी पर उतर आई हैं.

uttarkashi
महिलाओं ने विरोध के लिये अपनाया अनोखा तरीका.

पढ़ें: ब्लॉक प्रमुख दानू हुए रिहा, कहा- शराब व्यवसायियों के आगे शासन-प्रशासन नतमस्तक

महिलाएं दुकान के बाहर हाथ में फूल भरकर खड़ी हो गई हैं. जो भी व्यक्ति शराब लेने ठेके पर पहुंच रहा है, महिलाएं उस पर फूल की वर्षा कर रही हैं.

uttarkashi
फूलों से हो रहा शराब प्रेमियों का 'खास स्वागत'.

वीरपुर प्रधान सुनीता नेगी का कहना है कि डुंडा बाजार में शराब के ठेके के कारण महिलाओं का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. उन्होंने प्रशासन तक अपना विरोध दर्ज कराने के लिये ऐसा तरीका अपनाया है. साथ ही उनके इस तरीके से हो सकता है किसी को शर्म आए कि शराब जरूरी नहीं है.

Last Updated : May 8, 2020, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.