ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: दो किक्रेट खिलाड़ियों का वीनू माकंड ट्रॉफी के लिए हुआ चयन - Selection of Rohan Bhandari and Isharg Jagudi for cricket team

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वीनू माकंड ट्रॉफी की अंडर-19 टीम की घोषणा की गई है. इस 20 सदस्यीय टीम में उत्तरकाशी जनपद के दो उदयमान खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

अंडर-19 किक्रेट टीम में हुआ चयन
अंडर-19 किक्रेट टीम में हुआ चयन
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 12:17 PM IST

उत्तरकाशी: अब पहाड़ों से भी क्रिकेट के क्षेत्र में प्रतिभाएं सामने निकल कर आ रही हैं. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वीनू माकंड ट्रॉफी की अंडर 19 टीम की घोषणा की गई है. इस 20 सदस्यीय टीम में उत्तरकाशी जनपद के दो उदयमान खिलाड़ियों का चयन हुआ है. उत्तरकाशी के रोहन भंडारी और इशार्ग जगूड़ी का बल्लेबाज के रूप में चयन हुआ है. वहीं, दोनों खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खुशी जताई है.

उनका कहना है कि दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अच्छी सुविधाओं के साथ खिलाड़ी पहाड़ों में तैयार किए जा रहे हैं. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि जनपद के दो प्रतिभावान खिलाड़ी रोहन भंडारी और इशार्ग जगूड़ी का चयन वीनू माकंड ट्रॉफी की अंडर 19 की टीम में हुआ है. दोनों का चयन मध्यक्रम बल्लेबाजों के रूप में हुआ है.

पढे़ें- सच: ODF उत्तराखंड में खुले में शौच जाने को मजबूर छात्राएं, ऐसे छलका दर्द

वहीं, खान ने बताया कि बल्लेबाज रोहन भंडारी पौंटी (बड़कोट) निवासी हैं और उनके पिता ड्राइवर हैं और माता गृहणी हैं. रोहन भंडारी लगातार अंडर 16 और अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. जिनका उन्हें लाभ मिला है. जावेद खान ने बताया कि इसके साथ जनपद के एक अन्य खिलाड़ी इशार्ग जगूड़ी का चयन भी वीनू माकंड ट्रॉफी की 20 सदस्यीय टीम में बल्लेबाज के रूप में हुआ है. दोनों खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट सहित सचिव दिनेश मेहरा और उपाध्यक्ष जावेद खान ने खुशी व्यक्त करते हुए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया है.

उत्तरकाशी: अब पहाड़ों से भी क्रिकेट के क्षेत्र में प्रतिभाएं सामने निकल कर आ रही हैं. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वीनू माकंड ट्रॉफी की अंडर 19 टीम की घोषणा की गई है. इस 20 सदस्यीय टीम में उत्तरकाशी जनपद के दो उदयमान खिलाड़ियों का चयन हुआ है. उत्तरकाशी के रोहन भंडारी और इशार्ग जगूड़ी का बल्लेबाज के रूप में चयन हुआ है. वहीं, दोनों खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खुशी जताई है.

उनका कहना है कि दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अच्छी सुविधाओं के साथ खिलाड़ी पहाड़ों में तैयार किए जा रहे हैं. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि जनपद के दो प्रतिभावान खिलाड़ी रोहन भंडारी और इशार्ग जगूड़ी का चयन वीनू माकंड ट्रॉफी की अंडर 19 की टीम में हुआ है. दोनों का चयन मध्यक्रम बल्लेबाजों के रूप में हुआ है.

पढे़ें- सच: ODF उत्तराखंड में खुले में शौच जाने को मजबूर छात्राएं, ऐसे छलका दर्द

वहीं, खान ने बताया कि बल्लेबाज रोहन भंडारी पौंटी (बड़कोट) निवासी हैं और उनके पिता ड्राइवर हैं और माता गृहणी हैं. रोहन भंडारी लगातार अंडर 16 और अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. जिनका उन्हें लाभ मिला है. जावेद खान ने बताया कि इसके साथ जनपद के एक अन्य खिलाड़ी इशार्ग जगूड़ी का चयन भी वीनू माकंड ट्रॉफी की 20 सदस्यीय टीम में बल्लेबाज के रूप में हुआ है. दोनों खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट सहित सचिव दिनेश मेहरा और उपाध्यक्ष जावेद खान ने खुशी व्यक्त करते हुए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.