उत्तरकाशी: बड़कोट पुलिस ने 1 किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वरिष्ठ उप निरीक्षक रमन बिष्ट की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग के दौरान मनीष रावत पुत्र ऐमीन सिंह रावत, निवासी ग्राम नाकोडा, पोस्ट गुनौर और प्रदीप राणा पुत्र विनोद सिंह राणा, निवासी कपोला, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी को 1 किलो 250 ग्राम चरस के साथ राजगढ़ी तिराहा से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: कल प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल दिलाएंगे शपथ, फिर होगा नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण
वरिष्ठ उप निरीक्षक रमन बिष्ट ने कहा पैसों के लालच में आकर आरोपी चरस बेचने का कार्य कर रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ थाना बड़कोट में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है. नशे के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.