ETV Bharat / state

एक्शन में उत्तरकाशी पुलिस, अलग-अलग मामलों में दो लोग गिरफ्तार - accused of abducting minor from Uttarkashi arrested

उत्तरकाशी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले मामला नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से भगाने का है. जिसमें एक युवक को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है. दूसरा मामला फ्रॉड का है. जिसमें गिरफ्तारी हरिद्वार से हुई है.

Uttarkashi police arrested two people in separate cases
अलग-अलग मामलों में दो लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : May 23, 2022, 6:54 PM IST

उत्तरकाशी: मनेरी पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोप में बड़ोवाला विकासनगर देहरादून के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है है. वहीं, दूसरी घटना में उत्तरकाशी पुलिस ने कपड़े और किराने का सामान दिलाने के नाम पर पौने चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को धोखाधड़ी के मुकदमे में जेल भेजा गया है.

नाबालिग के भगाने के आरोप में युवक गिरफ्तार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 मई को मनेरी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाना कोतवाली मनेरी में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें महिला ने बताया उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो घर वापस नहीं लौटी. जिस पर पुलिस ने कोतवाली मनेरी में नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, प्रभारी निरीक्षक मनेरी को मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

जिस पर कार्यवाही करते हुए महिला उप निरीक्षक भावना बिरला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई. टीम की ओर से मामले की छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि नाबालिग को गणेश शाही उर्फ आकाश, ग्राम बड़ोवाला, देहरादून भगा कर ले गया है. जिसको पुलिस ने कल रात शाम को पोंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) से नाबालिग के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें- बाबा केदार भरोसे चल रही यात्रा, पैदल मार्ग पर गंदगी का अंबार, यात्री परेशान

फ्रॉड का आरोप चढ़ा पुलिस के हत्थे: पुलिस ने कपड़े और किराने का सामान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सितम्बर 2021 में डुंडा ब्लॉक के खट्टखाल गांव निवासी रविन्द्र सिंह ने सुनील शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, निवासी शिवपुरम मुकहपुरम मेरठ के खिलाफ मार्केटिंग का सामान दिलाने के नाम पर 3,77,270 रुपये की ठगी करने के संबंध में डुंडा चौकी में एक लिखित प्रार्थना पत्र दाखिल किया. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया. मामले की पड़ताल कर अभियुक्त की गिरफ्तार के लिए दबिश दी. पुलिस ने बीती रात प्रेमनगर आश्रम चौक, ज्वालापुर हरिद्वार से आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

उत्तरकाशी: मनेरी पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोप में बड़ोवाला विकासनगर देहरादून के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है है. वहीं, दूसरी घटना में उत्तरकाशी पुलिस ने कपड़े और किराने का सामान दिलाने के नाम पर पौने चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को धोखाधड़ी के मुकदमे में जेल भेजा गया है.

नाबालिग के भगाने के आरोप में युवक गिरफ्तार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 मई को मनेरी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाना कोतवाली मनेरी में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें महिला ने बताया उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो घर वापस नहीं लौटी. जिस पर पुलिस ने कोतवाली मनेरी में नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, प्रभारी निरीक्षक मनेरी को मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

जिस पर कार्यवाही करते हुए महिला उप निरीक्षक भावना बिरला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई. टीम की ओर से मामले की छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि नाबालिग को गणेश शाही उर्फ आकाश, ग्राम बड़ोवाला, देहरादून भगा कर ले गया है. जिसको पुलिस ने कल रात शाम को पोंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) से नाबालिग के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें- बाबा केदार भरोसे चल रही यात्रा, पैदल मार्ग पर गंदगी का अंबार, यात्री परेशान

फ्रॉड का आरोप चढ़ा पुलिस के हत्थे: पुलिस ने कपड़े और किराने का सामान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सितम्बर 2021 में डुंडा ब्लॉक के खट्टखाल गांव निवासी रविन्द्र सिंह ने सुनील शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, निवासी शिवपुरम मुकहपुरम मेरठ के खिलाफ मार्केटिंग का सामान दिलाने के नाम पर 3,77,270 रुपये की ठगी करने के संबंध में डुंडा चौकी में एक लिखित प्रार्थना पत्र दाखिल किया. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया. मामले की पड़ताल कर अभियुक्त की गिरफ्तार के लिए दबिश दी. पुलिस ने बीती रात प्रेमनगर आश्रम चौक, ज्वालापुर हरिद्वार से आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.