उत्तरकाशीः जिला मुख्यालय अब 'तीसरी आंख' की निगरानी में रहेगा. इसके लिए पुलिस ने कवायद तेज कर दी है. साथ ही नगर मुख्यालय के प्रमुख स्थानों को चयनित किया गया है. मुख्यालय समेत जिले के सभी मुख्य बाजारों और तहसीलों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. अभी जिले में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है.
उत्तरकाशी पुलिस ने पूरे जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्य योजना शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पहले तांबाखानी सुरंग और स्नान घाटों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही सभी तहसील मुख्यालयों के बाजारों और हाईवे के डेंजर जोन पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सुरंग के दोनों ओर कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे वहां पर बढ़ते महिला अपराधों और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.
ये भी पढ़ेंः क्रिसमस छोड़ विदेशी मेहमानों ने की तुलसी की पूजा, जमकर हो रही सराहना
एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिले और नगर मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से धनराशि देने की घोषणा की गई है. धनराशि अवमुक्त होते ही जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.