उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग: बीते दिन केंद्रीय राज्य मंत्री (पोत परिवहन,रसायन उर्वरक मंत्रालय) मनसुख एल मांडविया और सूबे के काबीना मंत्री मदन कौशिक गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं, दोनों 5 किमी पैदल चढ़ाई पार कर युमनोत्री धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर मां यमुना का आशीर्वाद लिया.
केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख एल मांडविया अपने निजी दौरे के तहत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचे. कबीना मंत्री मदन कौशिक ने उनकी मेजबानी की. यात्रा के दौरान यमुनोत्री धाम मन्दिर समिति और पुरोहितों ने यमुनोत्री रोपवे के निर्माण की मांग रखी. साथ ही यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भंगेली गाड़ के पास हो रहे भुस्खलन के स्थाई ट्रीटमेंट की मांग रखी.
ये भी पढ़ें: कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास
चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष पहुंचे केदारनाथ
चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) आचार्य शिव प्रसाद ममगांई ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. उन्होंने बाबा केदार से देश को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की. इसके बाद आचार्य ममगांई ने मंदिर परिसर में रूद्री पाठ किया और साधु संतों व जरूरतमंदों को कंबल एवं गरम वस्त्रों का वितरण किया. बता दें कि चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगांई हेलीकाॅप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां हेलीपैड पर तीर्थ पुरोहितों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर आचार्य ममगांई ने तीर्थ पुरोहितों से वार्ता कर कहा कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान लागू होने से तीर्थ-पुरोहितों का कोई भी हित प्रभावित नहीं होगा. देवस्थानम बोर्ड की ओर से उन्हें देवस्थानम बोर्ड द्वारा की चारधाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना की.