उत्तरकाशी: वन विभाग की टीम ने नैटवाड़ बैरियर पर करीब 50 ग्राम दुर्लभ कस्तूरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया. दूसरी ओर वन विभाग की टीम ने एक ट्रक से बेसकीमती लकड़ियों के 108 नग के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. टीम ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव सरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- दो लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर धरे, 1500 रुपए का इनामी बदमाश भी गिरफ्तार
गोविन्द पशु वन्य जीव विहार के सूपिन रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने बताया कि बीती सोमवार देर रात नैटवाड़ बैरियर पर एक डीएल नम्बर की गाड़ी चेकिंग के दौरान तीन लोगों के पास करीब 50 ग्राम दुर्लभ कस्तूरी बरामद हुई. जिसमें से दो अभियुक्तों अहमद पुत्र सयद रिजवी निवासी गाजियाबाद और माधव कुमार, पुत्र चन्द्रभूषण निवासी बिहार को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. वहीं, एक व्यक्ति जगमोहन रावत मौके से फरार हो गया. वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9,27,29,35,39/51 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
गोविन्द वन्य जीव विहार के उप निदेशक कोमल सिंह ने बताया कि बीती सोमवार को चेकिंग के दौरान एक ट्रक से बेसकीमती 108 कीमती लकड़ियों के नग के साथ दो आरोपियों मियाल सिंह पुत्र जियानन्द निवासी गंगाड मोरी और सूली सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी पुरोला गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के पास से कुटकी के 32, कूट के 49, गीठ के 26 और रातवा का 1 नग बरामद किए गए हैं. दोनों के खिलाफ धारा 27 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.