उत्तरकाशी: पुरोला में नाबालिग भगाने के प्रयास के मामले के बाद बाहरी लोगों की सत्यापन की मांग लगातार जारी है. उत्तरकाशी के बाद शनिवार को बड़कोट, नौगांव समेत आसपास क्षेत्र के व्यापारियों ने सड़कों पर उतर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ ने कुछ बाहरी लोगों की दुकानों से पोस्टर बैनर भी हटाए. बड़कोट, नौगांव, डामटा, पुरोला, मोरी, सांकरी आदि जगहों व्यापारियों ने बाजार बंद रखा. इसके बाद लोगों ने फिर से प्रशासन से धर्म विशेष के लोगों की सत्यापन की मांग उठाई.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को बड़कोट में बाजार बंद रखते हुए व्यापारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जुलूस रैली निकाली. शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए व्यापारियों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. नौगांव में भी व्यापारियों ने मुख्य चौराहे पर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. इसके अलावा मोरी, सांकरी, नैटवाड़, पुरोला, नौगांव, डामटा आदि जगहों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने कहा पुरोला और विकासनगर में जिस तरह धर्म विशेष के लोगों ने घटनाओं को अंजाम दिया है, उससे पहाड़ का शांत माहौल प्रभावित हुआ है. पहाड़ में इस तरह की घटनाओं को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढे़ं- पुरोला में बढ़ रहा विरोध, व्यापारियों का जबरदस्त प्रदर्शन, नाबालिग लड़की को भगाने का मामला
प्रदर्शनकारियों ने कहा प्रशासन को बाहर से आने वाले इस तरह के अराजक तत्वों पर रोक लगानी चाहिए. इनका गहन सत्यापन किया जाना चाहिए. प्रदर्शनकारियों में नौगांव व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, जिला अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार, हरदेव राणा, वीरेंद्र सिंह रावत, राजेश रावत, विजय सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, प्रकाश रमोला, वीरेंद्र डोभाल, संदीप डोभाल, जगमोहन चंद, रमेश चंद रमोला, हरि सिंह राणा, लक्ष्मण सिंह रावत सहित कई व्यापारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.