उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे के निकट राजतर के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक, एक महिला और एक 3 वर्षीय मासूम घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने तीनों घायलों को अपने वाहन से सीएचसी बड़कोट पहुंचाया.
जहां डॉक्टर ने युवक और महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल बच्ची का उपचार किया जा रहा है. वह खतरे से बाहर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बड़कोट निवासी दिनेश जयाडा और उनकी पत्नी शर्मिला अपनी बच्ची अस्मिता (3) बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे.
तभी अचानक राजतर के समीप सड़क पर पत्थर बाइक के टायर नीचे आने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसमें दिनेश जयाडा सहित उनकी पत्नी और बच्ची घायल हो गए.
पढ़ें:बड़ासी पुल मामले में तीरथ सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन इंजीनियर सस्पेंड
स्थानीय लोगों के अनुसार ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के दौरान कार्यदायी संस्थाएं सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर रही है. जिस कारण पहाड़ी से गिरते पत्थर खतरा बन रहे हैं.