उत्तरकाशी: बड़कोट में खाद्यान्न विभाग की जांच में चार ट्रकों में निम्न गुणवत्ता का चावल भरा हुआ पाया गया. जिस पर शिकायत मिलते ही एसडीम बड़कोट ने ट्रक को सीज कर प्रभारी तहसीलदार धनीराम को जांच के आदेश दिए हैं. जब विकासनगर से बड़कोट के लिए सरकारी गल्ला विक्रेता की चार गाड़ियों की भनक स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी बड़कोट तहसील प्रशासन को दी.
सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण कर गाड़ियों की जांच कराई तो ट्रकों में घटिया चावल भरे थे. मामले में प्रभारी तहसीलदार ने कहा कि यदि चावल में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वारः बैरागी कैंप के बजरीवाला में लगी भीषण आग, 50 झोपड़ियां जलकर राख
स्थानीय उपभोक्ता रॉबिन वर्मा कहते है कि खाद्य आपूर्ति विभाग आम जनता के साथ बड़ा धोखा कर रही है. सड़ा गला चावल पब्लिक को दिया जा रहा है. गल्ला विक्रेता विकासनगर से ही सड़ा चावल आने की बात करते हैं और जबरन ग्रामीणों को घटिया चावल देते हैं.