उत्तरकाशी: जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में एसपी पंकज भट्ट ने सभी थानाध्यक्षों सहित पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसपी ने सभी को निर्देशित किया कि कोविड 19 को लेकर अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कोविड 19 के तहत नियमों का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी करने को कहा.
पढ़ें- श्रीनगर: नवनियुक्त कोतवाल ने कोतवाली में की बैठक, सुनी जनसमस्याएं
एसपी पंकज भट्ट ने क्राइम मीटिंग में इस माह दो थानाध्यक्ष सहित 5 एसआई और 21 पुलिस जवानों को 'मैन ऑफ दी मन्थ' घोषित किया. नशे और अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने पर पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर सहित धरासू थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल और एसआई रमन बिष्ट, मनीषा नेगी, चन्द्रशेखर, भगत सिंह और देवेंद्र सिंह सहित 21 पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
एसपी पंकज भट्ट ने बैठक में सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि नशे और अवैध शराब के खिलाफ वृहद तौर पर अभियान चलाया जाए. भट्ट ने कहा कि उत्तरकाशी पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि पहाड़ के युवाओं को नशे से दूर रखा जाए. इसके लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं, जिससे कि युवा पीढ़ी तक पहुंचने वाले नशे को रोका जा सके.