उत्तरकाशी: सूखी कड़ाके की ठंड के बाद सोमवार को जनपद मुख्यालय और ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने करवट बदली. ऊंचाई वाले इलाकों में जहां जमकर बर्फबारी हुई, तो वहीं निचले इलाकों में हुई बूंदाबांदी से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला.
गंगा और यमुना घाटी को जोड़ने वाला धरासू यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप में बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. राड़ी टॉप में एनएच विभाग की मशीनरी हाईवे को खोलने में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें-धनौल्टी में बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा, सैलानी उठा रहे लुत्फ
भारी बर्फबारी के बीच हर्षिल घाटी में सुक्की से आगे आवाजाही बंद है. हालांकि, दोपहर बाद हल्की धूप खिलने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.