उत्तरकाशी: द्रौपदी का डांडा (डीकेडी)- II में एवलॉन्च की चपेट में आकर लापता हुए 29 पर्वतारोहियों में से अब तक 27 शवों को क्रैवास से निकाल लिया गया है. बाकी दो प्रशिक्षुओं की तलाश में आज सोमवार को अभियान शुरू किया गया. सोमवार की सुबह वायुसेना के दो चीता हेलीकॉप्टरों ने हर्षिल हेलीपैड से डोकरानी बामक बेस कैंप के लिये उड़ान भरी. वहीं आज कैंप वन व एडवांस बेस कैंप से छह में से पांच शवों को मातली हेलीपैड लाया गया है.
आज हर्षिल क्षेत्र में बादल छाए हैं. लापता प्रशिक्षुओं की तलाश में मैनुअली खोज बचाव टीम ने अभियान शुरू कर दिया है. हिमस्खलन हादसे में जान गंवाने वाले 10 और प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव रविवार को मातली हेलीपैड पर लाए गए. सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. अब तक कुल 21 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. छह में से आज सोमवार को पांच शव और मातली हेलीपैड लाए गए हैं. दो प्रशिक्षुओं की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी एवलॉन्च: 29 में से 27 शवों को किया रेस्क्यू, 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए
- शवों का विवरण:- संदीप सरकार, पुत्र शिवदास सरकार, निवासी- पोलेनिंगढ़ चांदपुर, 24 परगना, कोलकाता.
- संतोष कुकरेती, पुत्र अशोक कुकरेती, निवासी- चमरण्य, PO लालढांग, हरिद्वार.
- रजत सिंघल, पुत्र अशोक सिंघल, निवासी- गुड़गांव, हरियाणा.
- SGT अमित कुमार सिंह, पुत्र रामकुमार सिंह, निवासी, उत्तर प्रदेश.
- वंशीदार, पुत्र के. श्रीनिवास रेड्डी, निवासी- नगर कॉलोनी तुक्कुगुड़ा, हैदराबाद.
बता दें, बीते चार अक्टूबर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 42 सदस्य हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि रविवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से 10 शव लाए गए हैं. उनका मातली में पोस्टमार्टम किया गया. मातली में आईटीबीपी के अस्पताल परिसर में ही इन शवों का पोस्टमार्टम किया गया. द्रौपदी डांडा बेस कैंप और एडवांस बेस कैंप में अब 6 पर्वतारोहियों के शव थे. इनमें से पांच शवों को हेलीकॉप्टर के जरिए उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड पहुंचाया गया है.