उत्तरकाशी: जनपद उत्तरकाशी में आज एक दिवसीय पंचकोशी वारुणी यात्रा होगी. बता दें कि, बीते दो साल से कोरोना के कारण वारुणी यात्रा स्थगित हो गई थी. इस साल वारुणी यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है. पंचकोशी वारुणी यात्रा वरुणा एवं भागीरथी के संगम बड़ेथी से शुरू होती है. वहीं, वारुणी यात्रा को देखते हुए उत्तरकाशी के विभिन्न मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के सज गए है. साथ ही ग्रामीणों और मंदिर के पुजारियों ने यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
पंचकोशी वारुणी यात्रा एक दिन की है, जो वारुणी एवं भागीरथी के संगम बड़ेथी से शुरू होती है. यहां से सुबह गंगा स्नान करने के बाद भक्त पद यात्रा के लिए निकल पड़ते है. करीब 15 किमी लंबी इस पदयात्रा के पथ पर श्रद्धालु बड़ेथी संगम स्थित वरुणेश्वर, बसुंगा में अखंडेश्वर , साल्ट में जगन्नाथ व अष्टभुजा, ज्ञाणजा में ज्ञानेश्वर एवं व्यास कुंड, वरुणावत शीर्ष पर शिखरेश्वर, बिमलेश्वर महादेव, संग्राली में कंडार देवता, पाटा में नर्मदेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद गंगोरी पहुंचते हैं. जिसके बाद श्रद्धालु असी गंगा और भागीरथी में स्नान के बाद विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं और यहां पर आकर यात्रा का समापन होता है.
पढ़ें: केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू, पैदल मार्ग से हटाई बर्फ
नगर पालिका सभासद देवेंद्र चौहान, भाजपा जिलामहा मंत्री हरीश डंगवाल, जिला पंचायत सदस्य सरिता चौहान व सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज चौहान ने जिला प्रशासन से यात्रा मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही मुख्य जगहों पर एंबुलेंस सेवा की मांग की है. ताकि इस यात्रा में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न आए.