ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में गुब्बारों के साथ उड़कर आए पाकिस्तानी झंडे, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां - balloons found in Uttarkashi

उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा गांव (Uttarkashi Tuliada Village) के पास झाड़ियों में गुब्बारे (Uttarkashi Pakistan Balloons) के साथ पाकिस्तानी झंडे मिले हैं. इसके साथ ही उर्दू में लिखे बैनर मिलने से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. बैनर में लाहौर बार एसोसिएशन लिखा हुआ मिला है. उत्तरकाशी जनपद सामरिक महत्व से काफी संवदनशील जिलों में आता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 9:18 AM IST

उत्तरकाशी में गुब्बारों के साथ उड़कर आए पाकिस्तानी झंडे.

उत्तरकाशी: शुक्रवार को चीन तिब्बत सीमा से सटे उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले. इन पर पाकिस्तान के कुछ झंडे लगे हुए थे. पाकिस्तानी झंडे दिखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गुब्बारों पर एक-दो पाकिस्तानी झंडे लगे हुए हैं.

गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडे मिले: गौर हो कि गुब्बारे के साथ पाकिस्तान का एक उर्दू में लिखा बैनर (Uttarkashi Pakistan Banner) मिलने से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा के जंगलों में उर्दू में लिखा बैनर देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर आईबी की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची. उत्तरकाशी जनपद उत्तराखंड के सीमांत जनपदों में से एक है.

चीन तिब्बत से मिलती है उत्तरकाशी की सीमा: उत्तरकाशी जनपद की सीमाएं चीन तिब्बत से लगती हैं. हालांकि वहां से बैनर आने की संभावनाओं से इनकार किया जा रहा है. वहीं उत्तरकाशी सामरिक दृष्टि से संवेदनशील जनपद में आता है. तुल्याड़ा से मात्र तीन किमी की दूरी पर चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्टी है. चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी (Chinyalisaur Airstrip) पर वायुसेना के विमान कई बार उतर चुके हैं. समय-समय पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force ) यहां अभ्यास भी करती रहती है.
पढ़ें-भारत-चीन सीमा से लगे हर्षिल में सेना को युद्धाभ्यास के लिए मिलेगी 476.75 एकड़ जमीन

खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं: बैनर कहां से उड़कर इस क्षेत्र में पहुंचे इसकी जांच की जा रही है. बैनर वहां झाड़ियों में पड़े थे, जिनके साथ कुछ गुब्बारे भी थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिये हैं. एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि तुलियाडा में इस तरह के बैनर मिलने की सूचना आई है. मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है. ऐसे में इसकी सूचना आईबी को दी गई. स्थानीय पुलिस भी मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं तुल्याडा गांव के पास झाड़ियों में पाकिस्तान का झंडा, लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय का बना हुआ है.

उत्तरकाशी में गुब्बारों के साथ उड़कर आए पाकिस्तानी झंडे.

उत्तरकाशी: शुक्रवार को चीन तिब्बत सीमा से सटे उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले. इन पर पाकिस्तान के कुछ झंडे लगे हुए थे. पाकिस्तानी झंडे दिखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गुब्बारों पर एक-दो पाकिस्तानी झंडे लगे हुए हैं.

गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडे मिले: गौर हो कि गुब्बारे के साथ पाकिस्तान का एक उर्दू में लिखा बैनर (Uttarkashi Pakistan Banner) मिलने से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा के जंगलों में उर्दू में लिखा बैनर देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर आईबी की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची. उत्तरकाशी जनपद उत्तराखंड के सीमांत जनपदों में से एक है.

चीन तिब्बत से मिलती है उत्तरकाशी की सीमा: उत्तरकाशी जनपद की सीमाएं चीन तिब्बत से लगती हैं. हालांकि वहां से बैनर आने की संभावनाओं से इनकार किया जा रहा है. वहीं उत्तरकाशी सामरिक दृष्टि से संवेदनशील जनपद में आता है. तुल्याड़ा से मात्र तीन किमी की दूरी पर चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्टी है. चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी (Chinyalisaur Airstrip) पर वायुसेना के विमान कई बार उतर चुके हैं. समय-समय पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force ) यहां अभ्यास भी करती रहती है.
पढ़ें-भारत-चीन सीमा से लगे हर्षिल में सेना को युद्धाभ्यास के लिए मिलेगी 476.75 एकड़ जमीन

खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं: बैनर कहां से उड़कर इस क्षेत्र में पहुंचे इसकी जांच की जा रही है. बैनर वहां झाड़ियों में पड़े थे, जिनके साथ कुछ गुब्बारे भी थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिये हैं. एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि तुलियाडा में इस तरह के बैनर मिलने की सूचना आई है. मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है. ऐसे में इसकी सूचना आईबी को दी गई. स्थानीय पुलिस भी मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं तुल्याडा गांव के पास झाड़ियों में पाकिस्तान का झंडा, लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय का बना हुआ है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.