उत्तरकाशी: मोरी तहसील के ओडाठा मोटरमार्ग पर देर रात एक वाहन करीब 60 मीटर खाई में जा गिरा. जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस और ग्रामीणों ने शव और घायल को बाहर निकाला. वहीं, प्राथमिक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देररात ओड़ाठा मोटरमार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर खाई में जा गिरा. जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, एक अन्य को हल्की फुल्की चोटें आई थी. मृतक की शिनाख्त विनीत चौहान (24 वर्ष) निवासी ग्राम मोरा के रूप में हुई है.
पढ़ें- शीतकाल के लिए आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, तैयारियां पूरी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल को उपचार के लिए मोरी अस्पताल लगा गया. जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.