उत्तरकाशी: भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वालीलांग से आ रहा एक डम्पर अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी ने संयुक्त अभियान चलाकर शव और एक घायल को बाहर निकाला, जिसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- वन्यजीव प्रेमियों को गैंडा देखने के लिए करना होगा इंतजार, ठंडे बस्ते में 'राइनो प्रोजेक्ट'
- मृतक - भूपेंद्र सिंह चौहान पुत्र मैदान सिंह, निवासी खणस्यानी (25).
- घायल- राजू पुत्र राम सिंह, निवासी हीना, भटवाड़ी (40).