पुरोला: उत्तरकाशी जिले के विकासखंड मोरी के नैटवाड़ बिंगड़धार के पास जायलो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी में सवार खान्यासणी गांव के नव निर्वाचित प्रधान अजब सिंह की मौके पर मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हुआ है.
पढ़ेंः हल्द्वानी: 5 साल में विजिलेंस टीम ने किया ये बड़ा काम, 30 भेजे गए जेल, भ्रष्टाचारियों में बैठा डर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात 10 बजे की है. विकासखंड मोरी के नैटवाड़ बिंगणा, धार कोटगांव के पास आल्टो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार खान्यासणी के नव निर्वाचित प्रधान अजब सिंह (24 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. हादसे में व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. वाहन चालक मौके से फरार चल रहा है. चालक का पता नहीं लग पाया है.
हादसे की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने घायल को अस्पताल में भर्ती किया है. घायल का नाम मुन्ना पुत्र रैपाल सिंह बताया जा रहा है. वाहन चालक मौके से फरार चल बताया जा रहा है.