उत्तरकाशी: चैत्र नवरात्र की सप्तमी के अवसर पर कुटेटी देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मां कुटेटी को श्रीफल और श्रृंगार भेंट कर सुख समृद्धि की कामना की. नवरात्र के पर्व पर हर साल कुटेटी देवी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
पढ़ें- वोटर्स को दी जाने वाली पर्ची पर निशंक की फोटो, BSP प्रत्याशी की शिकायत के बाद FIR दर्ज
बता दें कि उत्तरकाशी के इंद्रावती नदी से सटी पहाड़ी पर स्थित कुटेटी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर हर साल 9 दिनों तक विशेष पाठ का आयोजन किया जाता है. मान्यता है कि जो भी कूटेटी देवी की सच्चे मन से भक्ति करता है. मां उसे सन्तान सुख का आशीर्वाद देती हैं.
हर साल अष्ठमी और नवमी के अवसर पर भक्त मनोकामना के साथ विशेष प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाने के लिए मां कुटेटी के दरबार में पहुंचते हैं. इस साल अष्टमी और नवमी एक ही दिन पड़ने के कारण भक्त सप्तमी के दिन ही मां के दरबार में पहुंच रहे हैं.
कुटेटी देवी मंदिर के पुजारी शुभम प्रसाद नौटियाल ने बताया कि जो भी नवविवाहित जोड़ा कुटेटी देवी की शरण में आता है. मां के आशीर्वाद से उसके गृहस्थ जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है और उसे निश्चित रूप से संतान की प्राप्ति होती है.