उत्तरकाशी: आज तक आपने भगवान जगन्नाथ के दर्शन जगन्नाथ पुरी में किये होंगे. लेकिन भगवान जगन्नाथ आज भी दक्षिण की पुरी की तरह ही उत्तरकाशी जनपद में हिमालय की वरुणाघाटी में विद्यमान हैं. भगवान जगन्नाथ को वरुणा घाटी के करीब 10 से 12 गांवों के आराध्य देव के रूप में पूजा जाता है. भगवान जगन्नाथ का मुख्य मंदिर घाटी के साल्ड गांव में है. वहीं, वरुणाघाटी के अन्य गांव में भी भगवान के मंदिर बने हुए हैं.
यहां पर भगवान जगन्नाथ की मूर्ति काले पत्थर के रूप में विराजमान है और जिस पर आज भी सात लकीरें लगी हुई है. इसके पीछे भी रोचक दंतकथा है. जानकारों की मानें तो 12 वीं शताब्दी में भगवान जगन्नाथ के मंदिर की स्थापना साल्ड में हुई थी और यहां पर भी भगवान जगन्नाथ को पुरी की तरह चावल का भोग लगाया जाता है.
पढ़ेंः दुष्कर्म मामले में बढ़ सकती हैं प्रणव पांड्या की मुश्किलें, HC ने हरिद्वार के एसएसपी से मांगा जवाब
ऐसा माना जाता है कि किसान नहीं माना और सात बार वहीं पर हल लगा दिया. कुछ ही देर में उसने वहां पर आग भी लगाई. दंत कथाओं के अनुसार, किसान पर बैल सहित मधुमखियों ने हमला कर दिया और कुछ दिन बाद उसी खेत मे भगवान जगन्नाथ की सात लकीरों लगी और काले पत्थर की मूर्ति प्रकट हुई. जिसे बाद में मन्दिर में स्थापित किया गया. मन्दिर वाले स्थान का भी भगवान ने स्वयं ग्रामीणों को एहसास करवाया था.
बलवीर आगे बताते हैं कि उनको मिले दस्तावेजों में भगवान जगन्नाथ की पूजा बुधवार और रविवार को बताई गई है. साथ ही पूजा कर रहा ब्राह्मण ग्रामीणों के दिये गए चावलों का भोग ही भगवान जगन्नाथ को चढ़ाया जाता है. साथ ही हर वर्ष बैशाख माह में जगन्नाथ मंदिर में थोलु और अप्रैल माह में होने वाली पंचकोशी यात्रा का भी यह मुख्य पड़ाव है.