उत्तरकाशी: जनपद में माउंटेन साइकलिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साइकिल राइडर मोहित उभान ने जनपद मुख्यालय से गंगोत्री तक साइकिलिंग कर अपना सफर शुरू कर दिया है. इस दौरान वह उत्तरकाशी से गंगोत्री तक साइकिल से सफर करने की समय सीमा महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि उभान इस समय को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहते हैं. वहीं, इस साइकिलिंग के दौरान सुक्की से गंगोत्री तक 40 किमी का क्षेत्र सबसे रोमांचक होगा. क्योंकि इस क्षेत्र में वर्तमान में करीब 2 फीट बर्फ जमा है.
इससे पहले नगरपालिका सभागार में नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने साइकिल राइडर मोहित उभान का स्वागत किया. इस मौके पर साइकिल राइडर मोहित उभान ने बताया कि वह देहरादून से उत्तरकाशी भी साइकिल से 6 घण्टे में पहुंचे हैं. वह कोशिश करेंगे कि गंगोत्री तक साइकिल से कम से कम समय मे पहुंच सके, जिससे कि यह रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो सके.
वहीं, मोहित उभान ने कहा कि माउंटेन साइकिलिंग की उत्तरकाशी में अपार संभावनाएं हैं. इसलिए उनका प्रयास है कि इस रिकॉर्ड को बनाकर युवाओं और बच्चों में साइकिलिंग के प्रति अधिक से अधिक रुझान बन सके.
पढ़ें- पहली बार 24 घंटे में कमर्शियल और घरेलू गैस के दामों में वृद्धि, जानें जिलेवार रेट
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि एमटीबी उत्तरकाशी की ओर से गत दिनों में नेलांग में भी साइकिलिंग राइडिंग का कीर्तिमान बनाया है. इसलिए इस प्रकार के खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना अति आवश्यक है. साथ ही उत्तरकाशी में इस प्रकार के खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बना सकते हैं.