उत्तरकाशी: भारी बारिश से यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर भैरव मंदिर के समीप भूस्खलन होने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण धाम में पूजा के लिए जाने वाले तीर्थ पुरोहितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में एसडीएम को सूचना देकर क्षतिग्रस्त मार्ग को खुलवाने की मांग की गई है. उन्होंने आगे कहा कि पहाड़ी पर भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त मार्ग पर आवाजाही करना जोखिम भरा है.
यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि भारी बारिश से यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर भैरव मंदिर के समीप पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण मार्ग बंद हो गया है. वहीं बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण पैदल मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. सुरेश उनियाल ने बताया कि मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण धाम में पूजा के लिए जा रहे पुरोहितों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है.
पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे मलबा गिरने से पागल नाले के समीप बाधित, NHIDCL ने खोला मार्ग
उन्होंने आगे कहा कि मार्ग पर लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. इस संबंध में एसडीएम बड़कोट को फोन पर जानकारी देकर अवगत कराया गया है. एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि मार्ग को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा और क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है.