उत्तरकाशी: जनपद से चीन अधिकृत तिब्बत की अंतरराष्ट्रीय सीमा लगी हुई है. जहां पर पुलिस बल के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब 9 हजार से 17 हजार फीट के ऊंचाई वाले स्थानों पर चौकी बनाकर देश की सुरक्षा में मुस्तेद हैं. हालांकि, अभी तक उत्तरकाशी से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीनी सेना की और से किसी प्रकार के घुसपैठ और झड़प की सूचना नहीं है.
उत्तरकाशी जनपद में नेलांग सहित जाडुंग और सोनम घाटी में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा लगी हुई है. जहां पर भारतीय सेना सहित आईटीबीपी के जवान देश की सुरक्षा में तैनात हैं. साथ ही इन घाटियों में भी जवान करीब 16 से 17 हजार फीट की ऊंचाई पर चौकी बनाकर अति दुर्गम क्षेत्रों में देश की सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं, गलवान घाटी की स्थिति को देखते हुए सेना सहित आईटीबीपी और आईबी भी अलर्ट पर है साथ ही सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है.
यह भी पढे़ं: भारत-चीन सीमा विवाद का समाधान सिर्फ बातचीत : लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा
बता दें कि पिछले दो दिन गलवान घाटी में भारत-चीन सेना की हुई झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है. जिसके बाद उत्तरकाशी में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना और आईटीबीपी के जवान अलर्ट मोड पर हैं. वहीं सैन्य सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही सेना और आईटीबीपी के अधिकारी भी सीमा पर होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.