उत्तरकाशी: बड़कोट के कोविड- 19 प्रभारी आईएएस मनीष कुमार ने वाटर टैंक का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि वाकई वाटर टैंक में गंदगी है, जिस पर उन्होंने निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर डीएम उत्तरकाशी को भेज दिया है.
बता दें कि बीते दिनों जल संस्थान की एक बड़ी लापरवाही बड़कोट में देखने को मिली थी. जहां बड़कोट नगर क्षेत्र की करीब 25,000 लोगों के पानी सप्लाई पूरी करने वाले वाटर टैंक में एक बंदर मरा हुआ मिला था. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन को दी. सूचना पर तहसील प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद रविवार को यमुना घाटी कोविड-19 प्रभारी आईएएस मनीष कुमार ने नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट अनुपमा रावत के साथ वाटर टैंक का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें-फलों को सूंघने से कोरोना संक्रमण की संभावना, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
नगरपालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा के एक तरफ कोरोना का डर, तो दूसरी ओर दूषित पानी से बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है. वाटर टैंक के लिए पालिका टीनशेड का निर्माण करवाएगी. आईएएस मनीष कुमार ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण में कमियां पाई गई हैं. साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष की बताई गई बातों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर डीएम उत्तरकाशी को भेज दी गई है.