उत्तरकाशी: जनपद के बड़कोट थाने में नौगांव विकासखण्ड के धराली गांव की महिला ग्राम प्रधान से अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है. ग्राम प्रधान ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव की खुली बैठक में गांव के ही तीन लोगों ने उनके साथ अभद्रता की है. वहीं इस मामले में आरोपी पक्ष की और से भी बड़कोट पुलिस को तहरीर दी गई है. बड़कोट पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बड़कोट थाने में नौगांव विकासखण्ड के धराली गांव की ग्राम प्रधान सावित्री चौहान ने तहरीर दी है. जिसमें कहा गया है कि मंगलवार को गांव में आयोजित खुली बैठक में सभी ग्रामीण जल जीवन जिला मिशन का विरोध कर रहे थे. जिस पर प्रधान ने भी ग्रामीणों की आपत्तियों पर सहमति व्यक्त की. तभी गांव के तीन व्यक्तियों जगवीर, विकास, विनय ने उनके साथ बैठक में अभद्रता की.
पढ़ें- गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला
वहीं, महिला ग्राम प्रधान की तहरीर के बाद आरोपी पक्ष की और से भी बड़कोट पुलिस से उनके साथ अभद्रता की तहरीर दी गई है. थानाध्यक्ष डीएस कोहली ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों में बातचीत की जा रही है. दोनों पक्षों का नतीजा न आने के बाद चालान सहित आगे की कार्रवाई की जाएगी.