ETV Bharat / state

Chardham: पंजीकरण और यात्रियों की सीमित संख्या से होटल व्यवसायियों में रोष, जाम किया गंगोत्री हाईवे - uttarakhand Chardham Yatra

चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या और पंजीकरण व्यवस्था को लेकर श्रीनगर और उत्तरकाशी के होटल व्यवसायियों में रोष है. उत्तरकाशी में होटल व्यवसायियों ने बड़ेथी बाइपास पर आधे घंटे तक जाम लगाया. तो वहीं, श्रीनगर में भी राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Chardham Yatra 2022
चारधाम यात्रा 2022
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 3:41 PM IST

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा 2022 में पंजीकरण की व्यवस्था एवं सीमित संख्या की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर होटल व्यवसायियों ने बड़ेथी बाइपास पर आधे घंटे तक जाम लगाया. चक्का जाम के चलते हाईवे के दोनों तरफ सैकड़ों ती‌र्थयात्री फंसे रहे. जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद होटल व्यवसायियों ने जाम खोला, जिसके बाद गंगोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रारंभ हुई. होटल व्यवस‌ायियों ने 8 जून तक पंजीकरण एवं यात्रियों सीमित संख्या की बध्याता समाप्त नहीं करने पर कलक्ट्रेट में होटल की चाभियां जमा करने की चेतावनी दी है.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार धाराली, डुंडा, बड़ेथी, मातली, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, गंगोरी व नेताला आदि होटल व्यवसा‌यी बड़ी संख्या में गंगोत्री हाईवे पर बड़ेथी बाईपास के एकत्रित हुए. यहां होटल व्यवसायियों ने सरकार के ‌खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया, जिसके बाद गंगोत्री हाईवे को चक्काजाम कर दिया.

होटल व्यवसायियों ने जाम किया गंगोत्री हाईवे

एसो‌सिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को अनावश्यक बैरियरों पर रोका जा रहा है. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता व यात्रियों की सीमित संख्या के चलते बुकिंग के बावजूद भी होटल के कमरे खाली हैं. सरकार से ऑन लाइन पंजीकरण की बाध्यता समाप्त किए जाने की लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. जिसका खामियाजा होटल व्यवसायियों को उठाना पड़ रहा है.
पढ़ें- हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंदगी का ढेर, सीधे गंगा में जा रहा मल-मूत्र, प्रशासन और नगर निगम बेपरवाह

तो वहीं, श्रीनगर में भी होटल एसोसिएशन अपना आक्रोश जाहिर किया और बाजार चौकी में राज्य सरकार के विरोध में जमकर हंगामा किया. इस दौरान होटल संचालकों ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के चलते उनके होटल आज बंद होने की कगार पर हैं. दो साल से कोरोना की मार झेल रहे होटल व्यवसायियों ने कहा कि उनको इस साल यात्रा से काफी उम्मीद थी लेकिन उनको यात्रियों की ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा 2022 में पंजीकरण की व्यवस्था एवं सीमित संख्या की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर होटल व्यवसायियों ने बड़ेथी बाइपास पर आधे घंटे तक जाम लगाया. चक्का जाम के चलते हाईवे के दोनों तरफ सैकड़ों ती‌र्थयात्री फंसे रहे. जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद होटल व्यवसायियों ने जाम खोला, जिसके बाद गंगोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रारंभ हुई. होटल व्यवस‌ायियों ने 8 जून तक पंजीकरण एवं यात्रियों सीमित संख्या की बध्याता समाप्त नहीं करने पर कलक्ट्रेट में होटल की चाभियां जमा करने की चेतावनी दी है.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार धाराली, डुंडा, बड़ेथी, मातली, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, गंगोरी व नेताला आदि होटल व्यवसा‌यी बड़ी संख्या में गंगोत्री हाईवे पर बड़ेथी बाईपास के एकत्रित हुए. यहां होटल व्यवसायियों ने सरकार के ‌खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया, जिसके बाद गंगोत्री हाईवे को चक्काजाम कर दिया.

होटल व्यवसायियों ने जाम किया गंगोत्री हाईवे

एसो‌सिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को अनावश्यक बैरियरों पर रोका जा रहा है. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता व यात्रियों की सीमित संख्या के चलते बुकिंग के बावजूद भी होटल के कमरे खाली हैं. सरकार से ऑन लाइन पंजीकरण की बाध्यता समाप्त किए जाने की लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. जिसका खामियाजा होटल व्यवसायियों को उठाना पड़ रहा है.
पढ़ें- हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंदगी का ढेर, सीधे गंगा में जा रहा मल-मूत्र, प्रशासन और नगर निगम बेपरवाह

तो वहीं, श्रीनगर में भी होटल एसोसिएशन अपना आक्रोश जाहिर किया और बाजार चौकी में राज्य सरकार के विरोध में जमकर हंगामा किया. इस दौरान होटल संचालकों ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के चलते उनके होटल आज बंद होने की कगार पर हैं. दो साल से कोरोना की मार झेल रहे होटल व्यवसायियों ने कहा कि उनको इस साल यात्रा से काफी उम्मीद थी लेकिन उनको यात्रियों की ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.